जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: इडियन ऑयल डिपों में कार्यरत व्यक्ति द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जालधंर निवासी विनोद कुमार शर्मा आरसीपुरम निवासी यशपाल सिंह के मकान में किराये पर रहकर पिछले तीन वर्षो से आदर्शनगर स्थित ऑयल डिपों में वर्कमैन के पद पर कार्य कर रहे थे। सोमवार की सुबह डायल 112 को उनकी पत्नी दीप्ती शर्मा ने सूचना दी कि उनके पति विनोद कुमार ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जिसके बाद सूचना मिलते ही सीओ गजेन्द्र सिंह, एसएसआई राजीव चौधरी, आदर्शनगर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह मलिक मय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि दो बच्चों के पिता विनोद पिछले काफी समय से तनाव में चल रहे थे।
पुलिस ने मृतक की पत्नी से जानकारी के आधार पर बताया कि मृतक ड्रग्स का सेवन करता था तथा उसको दौरे पड़ते थे और वे डिप्रेशन में रहते थे।जिसको लेकर परिवार में आएं दिन कलह होता रहता था। विनोद की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।