- सौर ऊर्जा की छह प्लेट व टूल बाक्स बरामद
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: चांदपुर पुलिस ने सौर ऊर्जा पैनल चोरी करने के संबंध में सोनू को जंगल ग्राम चौंधेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्त के पास से सौर पेनल की छह प्लेट, टूल बाक्स बरामद किया गया।
थाना चांदपुर क्षेत्र के रणवीर सिंह निवासी ग्राम जुझारपुरा उर्फ नाईपुरा ने अपने ट्यूबवैल अज्ञात चोरों द्वारा सौर ऊर्जा पैनल चोरी करने के सबंध मेें रिपोर्ट पंजीकृत कराई थी। जिसमें क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करते हुए सोमवार को उक्त घटना में शामिल अभियुक्त सोनू पुत्र हरिया सिंह निवासी ग्राम थुरैला को जंगल ग्राम चौंधडी से गिरफ्तार किया गया।
इसका साथी सोनू कुमार पुत्र रामेश निवासी ग्राम मुर्गोपुर थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 13 फरवरी को रात में अपने साले सोनू कुमार की साथ मिलकर गांव नाईपुरा के पास नहर के किनारे रणवीर सिंह के ट्यूबवैल पर लगी सौर ऊर्जा चोरी की थी।
जिसे बेचने के लिए कबाड़ी बाजार मेरठ ले जाने के लिए सवारी के इंतजार में खडे थे। इनको बेच कर अच्छे पैसे मिल जाते। अभियुक्त के पास से सौर पैनल की छह प्लेट व टूल बाक्स बरामद किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में पंकज तोमर थाना प्रभारी, एसआई सतेंद्र उज्जवल, कांस्टेबल पंकज कुमार, आर्यन मौजूद रहे।