Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusकोरोना से एक मौत, 394 नए मरीज, 1430 ठीक

कोरोना से एक मौत, 394 नए मरीज, 1430 ठीक

- Advertisement -
  • सक्रिय मामले 4203, होम आइसोलेशन 4165, तीसरे दिन भी टॉप पर रहा पल्हैड़ा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में अब नए कोरोना मरीजों के मामले प्रतिदिन घट रहे हैं, मगर लगातार केस सामने आने से खतरा बरकरार है। इस खतरे के बीच एक सप्ताह से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को एक महिला की कोरोना से मौत हुई है। राहत की बात यह है कि जहां 394 नए संक्रिमत सामने आए हैं। वही, इससे अधिक संख्या में कोरोना को हराकर मरीज ठीक हुए हैं।

इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या में पहले के मुकाबले काफी गिरावट दर्ज हुई है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन के मामले भी जिले में घट गए हैं। सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सोमवार को 6712 लोगों के सैंपल की जांच में 394 की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। कंकरखेड़ा क्षेत्र की महिला की मौत के बाद जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। अस्पताल में भर्ती 37 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं, 1430 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही जनपद में अब सक्रिय केस 4203 और होम आइसोलेशन के 4165 मामले रह गए हैं। सोमवार को 5675 नए लोगों के नमूने जांच को लैब भेजे गए और अस्पताल में 38 नए संक्रमितों को भर्ती किया है। वहीं, रोहटा में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप के बाद जहां शहर में आए दिन रोज नए कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि रविवार को कोरोना के 52 मरीज टेस्टिंग के दौरान पाए गए थे।

लगभग 150 लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी। जिनमें से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सोमवार को फिर लगभग 100 के करीब कोरोना की टेस्टिंग कराई गई। जिसमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल मिलाकर दो दिन में 60 के लगभग कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमर सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कोरोना गाइडलाइन का लोगों को पालन करना चाहिए और वैक्सीन समय पर लेनी चाहिए।

35 और बच्चे मिले पॉजिटिव

सोमवार को जिले में 35 और बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमित बच्चों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है। सोमवार के नए मामलों में 162 महिला और 232 पुरुष रहे। 394 केस में 237 नए और 157 संपर्क के हैं।

पल्हैड़ा में फिर सबसे अधिक मरीज

सोमवार को शहर का पल्हैड़ा इलाका एक बार फिर कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर रहा। दौराला दूसरे और कंकरखेड़ा मरीजों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर आए हैं। पल्हैड़ा क्षेत्र में 44, दौराला 35 और कंकरखेड़ा में 29 नए कोरोना मरीजा मिले हैं। तीन दिनों से लगतार मरीजों के मामले में पल्हैड़ा का इलाका पहले स्थान पर बना हुआ है।

ठीक मरीजों का और बढ़ा ग्राफ

कोरोना से जंग जीतने वालों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1430 रही है। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय केस 4203 और होम आइसोलेशन के मामले अब 4165 रह गए हैं। एक सप्ताह से ठीक होने वालों का ग्राफ बढ़ रहा है और नए मरीजों का धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। जिले के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments