Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखुले ट्रांसफार्मर ने ली मासूम की जान, हंगामा

खुले ट्रांसफार्मर ने ली मासूम की जान, हंगामा

- Advertisement -
  • परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बिजली विभाग की लापरवाही ने एक पांच साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। बच्चे की मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया और बच्चे का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। ब्रहमपुरी इलाकें में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी लोगों को मनाने का काफी देर तक प्रयास करते रहे। बाद में मुआवजे की बात मानने पर जाम खोल दिया गया। देर शाम बच्चे के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

14 16

यह दर्दनाक हादसा लिसाड़ीगेट थानांतर्गत ईदगाह कालोनी में हुआ। इस कालोनी में रिक्शा चालक गुलाम नबी का पांच साल का बेटा इब्राहिम अपने दोस्तों के साथ खेलता हुआ ब्रहमपुरी क्षेत्र में स्थित जनता कालोनी में पहुंच गया। वहां सड़क पर बिना जाल के ट्रांसफार्मर रखा हुआ। इसकी एक एंगल बाहर की ओर निकली हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इब्राहिम जब बच्चों के साथ खेलता हुआ ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा और एंगल को छुआ तो करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

बच्चे की मौत के बाद परिजनों व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बच्चे का शव रखकर लिसाड़ी रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर लिसाड़ीगेट व ब्रहमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस परिजनों व हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में लगी रही। परिजनों व अन्य लोगों का कहना है बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है।

ठेला लगाने वाले साबेज ने बताया की यहां चार बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे। तभी अचानक एक बच्चा ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। जैसे ही तेज ब्लास्ट जैसी आवाज आई तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। कंरट से पांच साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेल रहे तीन बच्चे भी चपेट में आ सकते थे। लोगों का कहना है की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के जेई व लाइनमैन भी मौके पर पहुंचे।

बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों का बुरा हाल है। मां मासूम बेटे के शव गोद में रखकर बिलखती रही। महिलाओं ने भी मौके पर हंगामा कर दिया और पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। रिक्शा चालक गुलाम नबी के पांच बेटे और तीन बेटी हैं। नूर नगर क्षेत्र में सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक घटना के बाद सपा नेता बदर अली घटनास्थल पर पहुंचे, परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

वहीं, इस संबंध में अधिशासी अभियंता, माधवपुरम सर्किल, पीवीवीएनएल, महेश चंद्र का कहना है कि खेलते समय बच्चा ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया। सेफ्टी विभाग पूरे प्रकरण की जांच करेगा। नियमानुसार जो मुआवजा बनेगा, वह पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

विद्युत सतर्कता विभाग सोया कुंभकर्णी नींद

शहर से लेकर देहात तक सड़क के बीच रखें विद्युत ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल और तार लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं, मगर इसके बावजूद भी विद्युत सतर्कता विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। सतर्कता विभाग की लापरवाही आम लोगों की जान ले रही है। जहां जर्जर पोल व तारों को नहीं बदला जा रहा, वहीं सड़कों पर रखे गए ट्रांसफार्मरों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट नहीं किया गया है। सोमवार को नूर नगर क्षेत्र में हुई घटना सड़क के बीच रखे ट्रांसफार्मर के कारण हुई है। एक के बाद एक लगातार हो रहे हादसों के बावजूद विद्युत विभाग के कानों पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जूं तक नहीं रेंग रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments