- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
तल्हेडी बुजुर्ग: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की मौत और दूसरे की हालत गंभीर होने से दोनों परिवारों के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना से गांव में छाया मातम तथा विद्युत विभाग के प्रति ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
शनिवार को लाइनमैन अर्जुन उर्फ सोनू पुत्र सुमेर चंद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी महमूदपुर थाना देवबंद विद्युत उपखंड खेड़ा मुगल पर लाइनमैन के रूप कार्यरत था और बचीटी गांव में ट्रांसफार्मर बदल रहा था,उसी वक्त विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण लाइनमैन की हादसे में मौत हो गई थी।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हुई इस घटना से पूरा गांव शोक व्यक्त है,क्योंकि अर्जुन अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और अपने मृतक भाइयों पुष्पेंद्र और अशोक के परिवारों का भी पालन पोषण करता था,अर्जुन की मौत के बाद मासूम बच्चों के सर से पिता का साया छिन गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हैं बताया कि मृतक युवक चार भाई थे।जिनमें से कुछ दिनों पूर्व दो भाइयों की अलग अलग हुई सड़क हादसों में मौत हो गई थी और अब इस असहनीय दुर्घटना के बाद परिवार में एक मात्र भाई जीवित है।
उन्होंने बताया कि मृतक युवक के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है जबकि 9 वर्षीय बड़ी लड़की अपाहिज है। आपको बता दें परिवार में हुए इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।इस दौरान मौजूद ग्राम प्रधान पहल सिंह,अंकित,विकास,शिवम,रोह अनुज,हरिसिंह,राजीव,विनीत,अरुण और लोकेश ने दुख प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
दूसरे लाइनमैन मिंटू पुत्र विश्वास निवासी महमूदपुर उम्र 19 वर्ष की भी कॉफी गंभीर हालत हैं। जिसका प्राथमिक उपचार ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।बिजली उपकेंद्र के जेई प्रताप सिंह ने मृतक लाइनमैन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि लाइनमैन के परिवार को उचित मुआवजे के लिए प्रयासरत है और वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक लाइनमैन द्वारा शटडाउन लिया गया था लेकिन प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि एस एस ओ की लापरवाही के कारण घटना घटित हुई है जो कि इस वक्त फरार चल रहे है। एस एस ओ दूसरी लाइन को चालू करना चाहता था लेकिन गलती वंश शटडाउन दी गई, लाइन को चालू करा दिया गया जिससे यह घटना घटित हुई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -