Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeमहिला वॉलीबॉल लीग-2022 का किया आयोजन

महिला वॉलीबॉल लीग-2022 का किया आयोजन

- Advertisement -
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन ट्रस्ट के द्वारा द्वितीय महिला वॉलीबॉल लीग-2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम किशन तुरंण, डायरेक्टर आरके स्टडीज कंसलटेंट करनाल, विशिष्ट अतिथि शफक्कत अली चेयरमैन नगर पंचायत पिरान कलियर, आरसीए के अध्यक्ष सीए सत्येंद्र गुप्ता, सचिव नमन बंसल, निदेशक डॉ संजीव पुरी, पारस सैनी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कुंती नमन कॉलेज, जमाल अहमद प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस, प्रवीण तूरण, रामफल तूरण व चैंपियन सूरज रोड़ खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन ट्रस्ट के चेयरमैन द्वारा रिबन काटकर किया गया। अतिथियों के द्वारा सभी टीमों को किट वितरण किया गया।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सीए सत्येंद्र गुप्ता ने छात्रों के जीवन में खेल के महत्व को बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आरसीइ कॉलेज में निरंतर चलते रहेंगे। प्रतियोगिता का पहला मैच कुंती नमन कॉलेज बनाम क्वांटम कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें 2523, 2522 से कौन तुमने जीतकर मैच अपने नाम किया।

दूसरा मैच रुड़की स्पोर्ट एकेडमी बनाम योगेश्वर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें 25 16, 25 18 से योगेश्वर पब्लिक स्कूल ने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

तीसरा मैच रुड़की कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग बनाम दून पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें 2522, 2510 से रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

चौथा मैच गोरा ग्रुप हरिद्वार बनाम रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीच खेला गया। जिसमें रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने 25, 15, 25, 10 से मैच जीतकर अपने नाम किया व अगले राउंड में प्रवेश किया।

इस मौके पर संस्था के रजिस्टार सुमित चौहान स्पोर्ट्स कमेटी मेंबर जितेंद्र चौधरी, प्रज्वल, जगदीश पांडे, अभिनव भटनागर, अखिलेश कंडवाल, विपिन कुमार, हार्दिक रोड़, चंचल रोड, पंकज सिंह, रणवीर प्रताप सिंह, सैम अली, मुस्ताक, सिद्धांत आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments