Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand Newsकोविड केयर सेन्टर के लिये खरीदे गये 60 ऑक्सीजन सिलेंडर

कोविड केयर सेन्टर के लिये खरीदे गये 60 ऑक्सीजन सिलेंडर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

झबरेड़ा: अब झबरेडा में भी कोविड-19 महामारी से बचने के लिये जल्दी दी कोविड केयर सेन्टर की शुरुआत होने जा रही है। केयर सेंटर का शुभारंभ 27 मई को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक करेेगे। कोरोना महामारी में दिन रात कार्य करने वाले विधायक देशराज कर्णवाल स्वयं मुरादाबाद पहुचे। जहाॅ से उन्होने 60 ऑक्सीजन सिलेंडर भरी गाडी को झबरेड़ा के लिए रवाना किया।

यह 60 ऑक्सीजन सिलेंडर विधायक देशराज कर्णवाल एवं डाॅ0 दिनेश कुमार त्रिपाठी प्रज्ञा हास्पिटल एवं संजीवनी नर्सिग होम, डाॅ0 हर्ष वर्धन व विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा के व्यक्तिगत सहयोग से चलाया जायेगा। जिसमें अटल आयुष्मान योजना योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुटता से कार्य हो रहा है। आम नागरिक महामारी को लेकर सावधान और काफी जागरूक हो चुका है। सभी कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं।

झबरेड़ा विधानसभा के रुड़की शहर से सटे गांव के लोग सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस और अन्य चिकित्सकों से कहा गया है कि सभी ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ऑक्सीजन और दवा की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए वह निरंतर प्रयास जारी रखे हुए हैं। आयुष किट वितरित कराई जा रही है।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments