- 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल छात्रों को विवि के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में पहुंचकर जमा कराने होंगे आवश्यक दस्तावेज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह तीन सितंबर को आयोजित होना है, जिसे लेकर विवि युद्धस्तर पर तैयारियां कर रहा है। विवि द्वारा शुक्रवार को सूचना जारी कर आज प्रदत्त किये जाने वाले समस्त पदक एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विवि परिसर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उपस्थिति दर्ज कराते हुए वांछित पत्रजातों को उपलब्ध कराये जाने संबंधी पूर्व सूचना की संशोधित सूचना जारी की है। इसमें गया है कि बताया कि 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण उक्त तिथि को संशोधित करते हुए समस्त पदक एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों अब एक सितंबर को सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उपस्थिति दर्ज कराते हुए वांछित पत्रजातों को उपलब्ध कराना है।
बताया कि दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम, उपाधि वितरण का कार्यक्रम, सभी पदक व उपाधि धारकों की सूची एवं अद्यतन सूचना विवि की वेबसाइट ६६६.ूू२४ा्र५ी१२्र३८.ू्रा पर उपलब्ध रहेगी। अर्ह विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण व कार्यक्रमानुसार निर्धारित प्रारूप में पदक प्राप्त किये जाने की समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर अपनी उपाधि तथा पदक ग्रहण करने के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
विवि में दीक्षांत को लेकर हुई रिहर्सल
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह को लेकर शुक्रवार को रिहर्सल की गई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, डा. प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. नवीन चंद लोहानी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. जयमाला, प्रो. हरे कृष्णा प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. शैलेंद्र शर्मा, प्रो. संजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।