जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। वहीं, राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का धरना खत्म हो चुका है। विपक्ष ने सांसदों के निलंबन वापस नहीं लिए जाने तक पूरे सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। विपक्ष के सांसदों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उपवास रखा, जिसे उन्होंने आज समाप्त किया है।
लोकसभा की कार्रवाई आज शाम छह बजे शुरू होगी। कल राज्यसभा में आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक पास हो गया। यह कृषि विधेयक से जुड़ा तीसरा विधेयक है। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सदन से कल सात विधेयक पास हुए।
सरकार ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की सिफारिश की
I've to inform members that the Govt has decided to recommend adjournment of the House sine die today. But some important legislative business passed by Lok Sabha has to be disposed off before adjournment of the House sine die: MoS for MEA & Parliamentary Affairs, V Muraleedharan pic.twitter.com/aUtCju652C
— ANI (@ANI) September 23, 2020
सरकार ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की सिफारिश की विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने सदन को बताया है कि मुझे सदस्यों को सूचित करना है कि सरकार ने आज सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। लेकिन लोकसभा द्वारा पारित किए गए कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य का सदन के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने से पहले तक निपटान होगा।
एलआईसी के विनिवेश पर पुनर्विचार की मांग को लेकर शून्यकाल नोटिस
Shiv Sena MP Anil Desai has given Zero Hour Notice in Rajya Sabha over 'demand to reconsider disinvestment of Life Insurance Corporation of India (LIC)'
— ANI (@ANI) September 23, 2020
शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने ‘भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विनिवेश पर पुनर्विचार करने की मांग’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
राजद सांसद मनोज झा का शून्यकाल नोटिस
RJD MP Manoj Kumar Jha has given Zero Hour Notice in Rajya Sabha over 'demand for health insurance cover to voters in the upcoming assembly election in the states'
— ANI (@ANI) September 23, 2020
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में ‘राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को स्वास्थ्य बीमा कवर की मांग’ को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है।
उपसभापति ने तोड़ा उपवास
Delhi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh breaks his one-day fast, which he was observing against the unruly behaviour with him in the House by Opposition MPs during the passing of agriculture Bills on 20th September pic.twitter.com/F1oA10Gtf3
— ANI (@ANI) September 23, 2020
राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अपना उपवास समाप्त किया है। विपक्षी सांसदों द्वारा अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने एक दिवसीय उपवास रखा था।