Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

Parliament Live News: सदन की कार्यवाही जारी, आज समाप्त होगा मानसून सत्र

जनवाणी ब्यूरो

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। वहीं, राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का धरना खत्म हो चुका है। विपक्ष ने सांसदों के निलंबन वापस नहीं लिए जाने तक पूरे सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। विपक्ष के सांसदों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उपवास रखा, जिसे उन्होंने आज समाप्त किया है।

लोकसभा की कार्रवाई आज शाम छह बजे शुरू होगी। कल राज्यसभा में आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक पास हो गया। यह कृषि विधेयक से जुड़ा तीसरा विधेयक है। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सदन से कल सात विधेयक पास हुए।

सरकार ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की सिफारिश की

सरकार ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की सिफारिश की विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने सदन को बताया है कि मुझे सदस्यों को सूचित करना है कि सरकार ने आज सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। लेकिन लोकसभा द्वारा पारित किए गए कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य का सदन के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने से पहले तक निपटान होगा।

एलआईसी के विनिवेश पर पुनर्विचार की मांग को लेकर शून्यकाल नोटिस

शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने ‘भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के विनिवेश पर पुनर्विचार करने की मांग’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।

राजद सांसद मनोज झा का शून्यकाल नोटिस

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में ‘राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को स्वास्थ्य बीमा कवर की मांग’ को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है।

उपसभापति ने तोड़ा उपवास

राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अपना उपवास समाप्त किया है। विपक्षी सांसदों द्वारा अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने एक दिवसीय उपवास रखा था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img