जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्ली: तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार राम चरण ने पठान फिल्म के ट्रेलर रिलीज और फिल्म को तेलुगू भाषा में डब करने पर ट्वीट किया। उन्होंने पठान फिल्म की सराहना की। राम चरण ने कहा कि शाहरुख खान के एक्शन सीन देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं, जिन्हें भारतीय सिनेमा में पहली बार शूट किया गया।
तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया
आज पठान फिल्म का ट्रेलर तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया, जिसके बाद चारों तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है। पठान फिल्म के ट्रेलर को लेकर तेलुगू सुपरस्टार राम चरण ने भी उत्सुकता जाहिर की।
Wishing the whole team of #Pathaan all the very best!@iamsrk Sir looking fwd to seeing you in action sequences like never before! #PathaanTrailerhttps://t.co/63G1CC4R20 @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/MTQBfYUfjg
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) January 10, 2023
तेलुगू में डब करने को लेकर ट्वीट किया
उन्होंने पठान फिल्म के तेलुगू में डब करने को लेकर ट्वीट किया और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।। साथ ही, शाहरुख खान द्वारा किए गए एक्शन को लेकर भी उत्सुकता जाहिर की।
अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म
पठान फिल्म को भारत में अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।