Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh Newsजनप्रतिनिधियों ने 190 नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दाम्पत्य जीवन का दिया आर्शीवाद

जनप्रतिनिधियों ने 190 नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दाम्पत्य जीवन का दिया आर्शीवाद

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो | 

बलरामपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में रीति-रिवाजों के साथ कुल 190 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विकास खण्ड बलरामपुर में 06 ब्लाकों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें विकासखंड बलरामपुर परिसर में 14 नवविवाहित जोड़ो, श्रीदत्तगंज में 12, उतरौला 16, गैण्डास बुजुर्ग में 14, रेहरा 39, हर्रैया-सतघरवा 11, विकास खण्ड गैंसड़ी परिसर में 03 ब्लाकों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें गैंसड़ी 43, पचपेड़वा में 18, तुलसीपुर में 21, नगर पंचायत में 02 जोड़ों का वैदिक मंत्रोचार व रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। जनप्रतिनिधिगणों/अधिकारियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उपहार सामग्री व चेक प्रदान किया गया।

69 5

जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 55 हजार रुपये लाभार्थियों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आज जनपद में कुल 190 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सभी नवविवाहित जोड़ों को दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए प्रत्येक लाभार्थी(विवाहित जोड़ो) के खाते में 35 हजार रुपए भेजे जाएंगे। शेष धनराशि का उपहार सामग्री/खर्च में व्यय किये जाते है।

इस दौरान बीएसए कल्पना देवी, बीडियो बलरामपुर सागर सिंह, हर्रैया अनूप सिंह, विरेन्द्र कुमार कुमार मिश्र रेहरा, संजय कुमार श्रीवास्तव श्रीदत्तगंज, संचालन कर्ता राकेश चैधरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर, प्रधानसंघ के अध्यक्ष शान्तिभूषण शुक्ल अन्य अधिकारी/कर्मचारी व प्रधानगण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Recent Comments