- बली गांव में खाना खाकर खेत के रास्तों पर निकले थे घूमने, मौत से परिजनों में कोहराम
- सूचना मिलते ही पुलिस में मचा हड़कंप, एएसपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे
जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: कोतवाली क्षेत्र के बली गांव में मंगलवार देर रात्रि खाना खाने के बाद फार्मासिस्ट की बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वह साथियों के साथ खेत के रास्ते पर घूमने के लिए निकले थे और इस दौरान घटना को अंजाम दे दिया गया। जिसका पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एएसपी मौके पर पहुंचे। व्यक्ति की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
बली गांव निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि उसका भाई सुरेंद्र पुत्र श्योलाल सिंह दिल्ली में एमसीडी में फार्मासिस्ट है, जो रोजाना ड्यूटी कर गांव आ जाता है और रोजाना खाना खाने के बाद गांव के साथियों के साथ खेत के रास्ते पर टहलने जाते है। बताया कि मंगलवार देर रात्रि सुरेंद्र खाना खाने के बाद तीन साथियों के साथ टहलने जा रहे थे।
तभी पैदल ही भागते हुए चार बदमाश वहां पहुंचे, जिन्होंने सुरेंद्र पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी और चार गोलियां मारकर सुरेंद्र की हत्या कर दी। जहां गोली चलते ही साथियों ने भागकर जान बचाई, जिनके शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़कर वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर बदमाश हथियार लहराते हुए खेतों की तरफ भाग गए।
जिसका पता चलते ही आनन-फानन में एएसपी मनीष मिश्रा, सीओ बागपत व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जिसके दो बेटे अरविंद व विकास का रो-रोकर बुराहाल है। व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है और पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।