- हल्दौर के बिसाठ में हुआ एक्सीडेंट, देर रात की घटना
जनवाणी ब्यूरो |
हल्दौर/ बिजनौर: थाना क्षेत्र के बिसाठ के सामने एक ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार की रात को हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव बिसाठ के सामने एक पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
इन्हे उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में पिकअप चालक फैजान 27 वर्ष पुत्र हामिद अंसारी निवासी कोखरपुर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद और पिकअप में सवार एक अन्य की मौत हो गई।
पिकअप में सवार नाजिम निवासी रानीनगर थाना भरतपुर जिला मुरादाबाद, सलीम पत्र सरीफ अहमद निवासी कोखरपुर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद और ट्रक चालक अजय पुत्र मस्तराम निवासी गदोपुर नबावगंज जिला प्रयागराज घायल हो गए। इसमें सलीम पुत्र सरीफ अहमद को बुद्धा अस्पताल और नाजिम एवं अजय को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हल्दौर थाना अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई।