- कैराना में डीएम एसएसपी ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
- सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से दूर रहने की अपील
जनवाणी संवाददाता |
कैराना:पैगंबर पर टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था। लेकिन जनपद शामली सहित कैराना में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई थी। आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन फिर से अलर्ट हो गया हैं। गुरुवार को डीएम जसजीत कौर एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कैराना कोतवाली परिसर में धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें डीएम ने कहा कि इस समय माहौल बहुत ही संवेदनशील बना हुआ हैं।
जो अमन-चैन की मिसाल जनपद में बनी हैं वो आगे भी बनी रहे। उन्होंने धर्मगुरुओं से युवाओं को समझाने तथा सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों से दूर रहने की अपील की हैं। कल जुमे की नमाज पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपील की गई। जुमे के दिन जोनल सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। अगर कोई ज्ञापन देना चाहते हैं तो जुमे के दिन को छोड़कर अन्य दिनों में पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद ज्ञापन दे सकते हैं।
एसएसपी ने कहा कि कुछ बाहरी लोग सोशल मीडिया या आपके बीच आकर माहौल खराब कर सकते हैं। ऐसे लोग अगर पोस्टर लगाएं या सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालें तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दी जाएं। उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सहयोग की अपील की हैं।