जनवाणी संवाददाता |
शामली: अंतिम यात्रा सेवा ट्रस्ट के द्वारा गुरुवार को 65वें लवारिस शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।
गुरुवार को अंतिम यात्रा सेवा ट्रस्ट द्वारा 65वें पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय संगल ने बताया कि यह ट्रस्ट दो वर्ष पूर्व शामली में बनाया गया था, जो पोस्टमार्टम हाउस से मिली लावारिस लाशों का विधि विधान से अंतिम संस्कार करता है।
गुरुवार को ट्रस्ट के द्वारा 65वें शव का अंतिम संस्कार किया गया। बाद में इन लावारिस शवों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाता हे। इस दौरान पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संरक्षक सत्यप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष अजय संगल, महासचिव रोबिन गर्ग सभासद, कोषाध्यक्ष संजीव वाधवा, उपाध्यक्ष कपिल पाठक, संजीव निक्का, रमेश विश्वकर्मा, बोबिन्दर पोरिया, सचिन चौधरी, मनोज, नीतूू, अंशुल, राकेश आदि उपस्थित रहे।