Wednesday, December 6, 2023
HomeNational Newsइंटरपोल की 90वीं महासभा में PM मोदी बोले-

इंटरपोल की 90वीं महासभा में PM मोदी बोले-

- Advertisement -
  • इंटरपोल की 90वीं महासभा में PM मोदी बोले
  • विविधता-लोकतंत्र कायम रखने में भारत दुनिया के लिए केस स्टडी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा का शुभारंभ किया। 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी बोले। विविधता और लोकतंत्र को कायम रखने में भारत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है। पिछले 99 वर्षों में इंटरपोल ने 195 देशों में विश्व स्तर पर पुलिस संगठनों को जोड़ा है। यह कानूनी ढांचे में अंतर के बावजूद है।

8.1

90वीं इंटरपोल की महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले।

भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। और ये हमारे लोगों, संस्कृति और उपलब्धि का उत्सव है। ये समय हमें पीछे देखने का है कि हम कहां से आए और आगे देखने का है कि हम कहां तक जाएंगे।

- Advertisement -

Recent Comments