जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना पचपेड़वा पुलिस टीम के उ0नि0 नीरज कुमार सिंह ,उ0नि0 रमेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर पाँच शातिर चोर को चोरी किये हुये सामान के साथ भाथर रेलवे पटरी के किनारे सरजू नहर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी के उपकरणों की निशानदेही पर फरेन्दी गाँव के पास कव्रिस्तान से 11 बोरी अनाज बरामद किया गया व चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की इन्वर्टर बैट्री बर्तन , तार , आदि समान बरामद कर तथा व्यक्तिों से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1.गुलाम नवी उर्फ पेऊ पुत्र पीर गुलाम निवासी फरेन्दी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 2.सलमान पुत्र मो0 हसन नि0 ग्राम फरेन्दी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 3.अलीहसन पुत्र मोहर्रम निवासी भोजपुर बैरिहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 4.इसरार नि0ग्राम निवासी फरेन्दी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 5. लालू उर्फ अजय प्रताप पुत्र राम प्रताप उर्फ बंशी निव फरेन्दी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 6. जाफर अली पुत्र अकबर अली निवासी नई बाजार थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर बताया गया। उपर्युक्त गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।