जनवाणी ब्यूरो |
चरथावल: पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द से आबकारी अधिनियम के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकडे गए वारंटी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम पावटी खुर्द से आबकारी अधिनियम में काफी दिनों से फरार चल रहे फरार वारंटी सुभाष को संजू पुत्र प्रेम सिंह निवासी पावटी खुर्द को पावटी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी चालान करते हुए जेल भेज दिया है।