Sunday, June 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआयुष्मान नहीं, 20 हजार चाहिए, तब होगा आपरेशन

आयुष्मान नहीं, 20 हजार चाहिए, तब होगा आपरेशन

- Advertisement -
  • डीएम आवास से फोन जाने के बाद भी शहर के एक अस्पताल में मरीज का नहीं किया आपरेशन
  • आपरेशन थियेटर से ही लौटा दिया गया मरीज को

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का उपचार नहीं हो रहा हैं। डीएम आवास से फोन जाने के बाद भी शहर के एक अस्पताल में मरीज का आपरेशन नहीं किया। 20 हजार रुपये जमा करा देते तो आयुष्मान से आपरेशन हो गया होता। मरीज ने कह दिया कि आयुष्मान कार्ड हैं तो फिर 20 हजार रुपये क्यों दे? इसी वजह से आपरेशन थियेटर से ही मरीज को लौटा दिया गया।

बुधवार को नरेश चंद निवासी 125 खानपुर जिला बुलंदशहर को हर्निया रोग के आॅपरेशन के लिए डा. नीरज गोयल ने गढ़ रोड स्थित युग हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन बुधवार को भर्ती होने के बाद हॉस्पिटल प्रबंधक और डॉक्टर द्वारा बताया गया है कि आॅपरेशन में कुल खर्च 40 हजार का आयेगा, जिसमें 20 हजार आयुष्मान से मिलेगा और बाकी 20 हजार हॉस्पिटल को अभी जमा कराना होगा। फिर मामला चीफ मेडिकल आॅफिसर (आयुष्मान) तक पहुंचा तो डॉक्टर और हॉस्पिटल की टीम द्वारा तुरंत बिना 20 हजार लिए आॅपरेशन थिएटर में मरीज को ले गए,

लेकिन डॉक्टर द्वारा मरीज को हाई ब्लड प्रेशर बताकर आज आॅपरेशन करने को मना कर दिया तथा कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाने को बोल दिया। मरीज को युग हॉस्पिटल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया हैं, जबकि डॉक्टर ने आॅपरेशन करने से पहले साफ कर दिया था कि मरीज के 40 हजार रुपये लगेंगे, इसके लिए गुरुवार को आॅपरेशन करने से पहले सभी जांच कराकर तैयारी कर ली गई थी। यदि मरीज के तिमारदार डॉक्टर और हॉस्पिटल को 20 हजार रुपये जमा करा देते तो आज ही आॅपरेशन हो गया होता।

इस तरह से आयुष्मान कार्ड लेकर आने वाले मरीजों को इलाज नहीं दिया जा रहा हैं, जिसके चलते लोग परेशान घूम रहे हैं। डा. नीरज गोयल ने इस पूरे घटनाक्रम से पहले कह दिया था कि आज ही हर्निया का आॅपरेशन कर दिया जाएगा। ये आयुष्मान के नाम पर हॉस्पिटल और डॉक्टर मिलकर केन्द्र सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments