जनवाणी संवाददाता |
बेहट: कोतवाली क्षेत्र के गांव लोदीपुर के जंगल के पास दो दिन पूर्व मिला अज्ञात शव का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति के साथ लूटकर हत्या की गई थी। बता दें कि बुधवार को गांव लोदीपुर के जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ मिला था जिसको पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।
जिसकी पहचान राशिद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम खाराटीरा थाना सिडकुल हरिद्वार ने अपने बहनोई नुसरत पुत्र करामात निवासी रामपुर थाना गंगनहर जिला रुड़की के रुप मे की थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नुसरत ट्रक मालिक था और वह अपने हेल्पर जुनैद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम रतोन थाना झिंझाना शामली के साथ गांव रायपुर के पास स्टोन क्रशर से कोरसेन्ट लेने के लिए आया था।
जब मृतक ट्रक मालिक नुसरत और हेल्पर जुनैद वापस घर नही लौटे तो मृतक के साले राशिद ने दोनो की थाना गंगनहर रुड़की मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि ट्रक मालिक के हेल्पर को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर लूटा हुआ ट्रक एक लोहे की रॉड बरामद की है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया।