- अभी तीन-चार दिन और बढ़ोतरी के आसार
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: कई दिन से राहत के बाद बृहस्पतिवार को प्रदूषण से फिर से बढ़ गया। हवा खराब होने से मेरठ का एक्यूआई 296 दर्ज किया गया, जो मानक से कई गुणा ज्यादा रहा है। आगामी दिनों में फिर से बढ़ने के आसार है। बृहस्तिवार को सुबह के समय स्मॉग दिखाई दिया। स्मॉग का असर शाम को सूरज ढलने के बाद भी दिखा। स्मॉग के आने से एनसीआर में प्रदूषण मानक से कई गुणा बढ़ गया है। दो-तीन दिन तक जो राहत रही उसके बाद फिर से एक्यूआई बढ़ता हुआ दिखा।
मेरठ का एक्यूआई 296, बागपत में 334, गाजियाबाद में 342, मुजफ्फरनगर में 385 दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर में 288, पल्लवपुरम में 302, जयभीमनगर में 297 दर्ज किया गया। दो दिन की अपेक्षा शहर में विभिन्ना जगहों का भी एक्यूआई बढ़ गया है। बृहस्पतिवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 7.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 39 प्रतिशत दर्ज की गई।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि सर्दी का असर अभी ऐसे ही रहेगा। स्मॉग और बढ़ने के आसार है। 24 घंटे में एनसीआर में तेजी से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। मेरठ में भी दो-तीन दिन तक बढ़ोतरी के आसार बने हुए हैं। अभी प्रदूषण से राहत के आसार नहीं दिख रहे है। हवा रुकने से और बढ़ोतरी संभव है।