- शिक्षक के साले ने थाने में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार
- कंकरखेड़ा पुलिस ने मामला निबटाया
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: सहारनपुर निवासी एक युवक आस्ट्रेलिया में अपनी बहन के पास रहने गया था। वहां रहने के कुछ साल बाद युवक को आस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल गई। युवक की शादी कंकरखेड़ा की श्रद्धापुरी निवासी युवती से करीब आठ वर्ष पूर्व हुई। युवक अपनी पत्नी को भी आस्ट्रेलिया ले गया। आस्ट्रेलिया में युवक की सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर नौकरी लग गई।
प्राइवेट स्कूल में युवक की पत्नी की भी नौकर लग गई। दंपति के इकलौते बेटे को भी आस्ट्रेलिया की नागिरकता मिली है। लेकिन, अभी तक शिक्षिका को आस्ट्रेलिया का नागरिकता नहीं मिल पाई है। दंपति के बीच काफी समय से घरेलू विवाद हो रहा था। जिस कारण शिक्षिका पत्नी अपने बेटे को लेकर आस्ट्रेलिया में ही दूसरे मकान में रहने लगी। मई-2023 में शिक्षिका पत्नी अपने बेटे और मां साथ मायके कंकरखेड़ा आ गई।
इस दौरान उसने पति से संपर्क नहीं साधा। शिक्षक पति अपनी पत्नी और बेटे को तलाश करते हुए गुरुवार को श्रद्धापुरी ससुराल पहुंच गया। जहां उसका झगड़ा अपने साले से हो गया। शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटे से मिलने को कहा, जिस पर साले ने अगस्त महीने में ही शिक्षिका बहन और भांजे को नानी के साथ आस्ट्रेलिया जाने की बात कही। दोनों झगड़े के दौरान पड़ोसी जमा हो गए। दोपहर को शिक्षक का साला कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और मारपीट की तहरीर दी।
वहीं शाम को शिक्षक अपने दो अधिवक्ता के साथ थाने पहुंचा और पत्नी व बेटे के भारत आकर लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने साला और शिक्षक को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें साले ने पुलिस को बताया कि अगस्त-2023 में ही मां के साथ उसकी बहन, भांजा आस्ट्रेलिया चले गए हैं।
जिसके हवाई टिकट भी पुलिस को दिखाए। उसके बाद मामला सुलझ सका। इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह का कहना है कि आस्ट्रेलिया निवासी शिक्षक का पत्नी से विवाद है, जिस कारण वह उससे अलग रहती है। अब मामला निबट गया है।
प्रेम विवाह पर मायके पक्ष ने युवती को किया कैद
मेरठ: मुजफ्फरनगर खतौली निवासी एक युवक ने प्रेम विवाह करने और उसकी पत्नी को मायके में कैद कर बंधक बनाने पर जहर खाकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया। जहर खाने के बाद युवक की हालत गंभीर बनी है। युवक ने इससे पहले पत्नी की हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की थी।
ग्राम सिखेड़ा खतौली जिला मुजफ्फरनगर निवासी शुभम भाटी पुत्र बलराज भाटी का टीपी नगर दुर्गापुरम मलियाना निवासी मुस्कान राणा से कई वर्षों से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों ने अपने परिजनों से शादी के लिए कहा, लेकिन परिजन नहीं माने। इस पर प्रेमी युगल ने गाजियाबाद में सितम्बर माह वर्ष 2022 में आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद मुस्कान राणा अपने घर चली गई।
एक साल गुजरने के बाद शुभम भाटी ने अपनी पत्नी मुस्कान से साथ रहने के लिए कहा। इस पर मुस्कान ने बताया कि उसके परिजनों को शादी की जानकारी हो गई है। उसके बाद से ही उन्होंने उसे घर में कैद करके रखा है। परिजन उसकी कभी भी हत्या कर सकते हैं। शुभम ने अपनी पत्नी मुस्कान की सुरक्षा की खातिर गत दिनों एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन थाना टीपी नगर पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।
कई दिन से अपनी पत्नी मुस्कान को उसके घर से लाने की गुहार लगा चुके शुभम भाटी ने गुुरुवार को जहर खा लिया। शुभम के परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष से उनके मुख्य रिश्तेदार सोमवीर पुत्र हरीसिंह व देवेन्द्र पुत्र राजवीर लगातार शुभम को तलाक लेने की धमकी दे रहे थे। दोनों धमकी दे रहे थे कि या तो तलाक दे दे। वरना तेरी हत्या कर दी जायेगी।
लगातार धमकी मिलने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर शुभम के पिता ने खतौली पुलिस से कार्रवाई की माग की है। वहीं टीपी नगर थाने पर पहुंचे परिजनों ने मायके पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि एसएसपी को दिये गये प्रार्थनापत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते उनके बेटे ने जान देने का प्रयास किया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।