- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर अभियान
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन व थर्माकोल की डिस्पोजल क्राकरी बेचने वालों से 93 किग्रा पॉलीथिन बरामद कर 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। अधिशासी अधिकारी ने पॉलीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
प्रदेश में पॉलिथीन व थर्माकोल की क्राकरी को बैन कर इनके प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी बाजारों में धड़ल्ले से पॉलीथिन न सिर्फ बिक्री हो रही है, बल्कि ग्राहकों को भाी पॉलीथिन में सामान दिया जा रहा है। शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता के निर्देशन में नगर पंचायत की टीम ने बाजारों में प्रतिबंधित पॉलीथिन व थर्माकोल क्राकरी के बेचने वालों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया।
नगर पंचायत की टीम ने तनवीर पुत्र नसीर, चरथावल बस स्टैंड के सामने 25 हजार रुपये जुर्माना लगाकर 45 किग्रा पॉलीथिन और राशिद हलवा पराठा वाला, मोहम्मद अहमद, जनेश्वर फल वाला, हसन सब्जी वाला, आशु सब्जी वाला आदि पर 29 हजार रुपये का जुमार्ना लगाकर 48 किग्रा प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की। अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि यदि कोई भाी दुकानदार या व्यक्ति प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नगर पंचायत की छापेमारी टीम में मनीष कुमार, वसीक कुमार, महफूज अली, सुरेंद्र कुमार, विनीत कुमार, विनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।