जनवाणी ब्यूरो |
शामली: हाथरस में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठी चार्ज के दौरान उनकी ढाल बने युवा नेता विक्रांत चौधरी व योगेश भभीसा का गांव सल्फा में सम्मान किया गया।
कांधला के गांव सलफा में पूर्व प्रधान हरबीर मलिक के आवास पर हुए हुए कार्यक्रम में रालोद के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र मलिक ने कहा कि युवा नेता डा. विक्रांत जावला व किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेश भभीसा हाथरस में जयंत चौधरी की ढाल बने और उन्हें एक भी लाठी नहीं लगने दी यह शामली क्षेत्र उनका यह एहसान उम्र भर नहीं भूलेगा। उन्होंने किसान बिरादरी को गौरवान्वित होने का मौका दिया।
यह पूरे शामली जिले के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। उन्होंने कहा जनता प्रदेश सरकार को इस लाठीचार्ज का जवाब अगले विधानसभा 2022 चुनाव में देगी। रालोद नेता डा. विक्रांत जावला ने कहा कि हाथरस में योगी सरकार ने गरीब मजलूम की आवाज दबाने का काम किया है।
बिना वजह लाठीचार्ज किया गया। हम जयंत चौधरी के सिपाही हैं अगर उनके सम्मान में सरकार की चलाई हुई गोली भी खाली पड़ी तो हम तैयार हैं। योगेश भभीसा ने कहा कि आज जनता बिजली के बिल व किसानों के खिलाफ अध्यादेश से परेशान है। विकास कहीं दूर दूर तक नहीं है। भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
इस अवसर पर 17 अक्टूबर को सपा लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी प्रवीण कुमार के समर्थन में बुलंदशहर में होने वाली रैली के लिए लोगों से चलने का आह्वान भी किया गया। इस अवसर पर ओमवीर, इकबाल, महबूब, रामपाल, रामकुमार, प्रदीप मास्टर, टीटू, बिट्टू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।