जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जन्तुविज्ञान विभाग में प्राचार्य डॉ दिनेश चंद के संरक्षण में स्नातक स्तर की छात्राओं के मध्य एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने कोविड- 19 से संबंधित विषय पर सुंदर और प्रभावपूर्ण पोस्टर बनाए।
प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन विभाग प्रभारी डा सत्य पाल सिंह राणा, डॉ कुमकुम व डॉ नरेंद्र कुमार ने किया। प्रतियोगिता में समाज शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ लता कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ अनुजा गर्ग व वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ वैभव शर्मा ने निर्णायक की भूमिका में रहते हुए आंकलन छात्राओं के चित्रांकन और प्रस्तुतीकरण एव व्याख्यान के आधार पर किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माहेनूर व कुमकुम सिंह बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर नमरा महक व संगीता बीएससी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पल्लवी वर्मा व मुस्कान बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। सेमिनार के अंत में प्राचार्य डॉ दिनेश चंद द्वारा समस्त छात्राओं को स्नातक स्तर पर काविड-19 से बचाव व वैक्सीन की विशेषता बताई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।