Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकैंट में सड़क में गड्ढे या फिर गड्ढों में सड़क

कैंट में सड़क में गड्ढे या फिर गड्ढों में सड़क

- Advertisement -
  • कैंट की क्षतिग्रस्त सड़कें, आखिर कब बनेगी?

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट की सड़कों को नये सिरे से निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा हैं? निर्माण तो दूर, मरम्मत तक नहीं की जा रही हैं। जो सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि आयी थी, वो कर्मचारियों के वेतन में दे दी हैं। इसके बाद कोई सड़कों के निर्माण के लिए ग्रांट केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय नहीं दी हैं। ऐसे में कैंट क्षेत्र के लोगों को सड़क निर्माण के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता हैं। क्योंकि सड़कों का निर्माण पिछले लंबे समय से कैंट की सड़कों का नहीं हो पाया हैं।

कैंट की माल रोड भी क्षतिग्रस्त हैं, जिसके उदाहरण दिये जाते थे। माल रोड कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उसको भी दुरुस्त नहीं किया गया हैं। हनुमान चौक से जैसे ही बांबे बाजार होकर आप जाते हैं तो सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। उसका निर्माण तो दूर मरम्मत भी कैंट बोर्ड नहीं करा पाया हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आबूलेन वीआईपी मार्केट हैं।

17 9

यहां पर तमाम वीआईपी खरीददारी करने के लिए आते हैं, लेकिन ये सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सदर बाजार में जाने वाली रोड भी पूरी क्षतिग्रस्त हैं। इसको भी मरम्मत तक नहीं कराया गया। भैसाली मैदान की तरफ जाने वाली रोड भी खराब हैं। मछेरान और कैंट को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल हैं। इस तरह से कैंट की कोई सड़क है, जो ठीक हैं। बाकी ज्यादातर खराब पड़ी हैं। इनका नंबर निर्माण का कब आएगा, इसी इंतजार में जनता हैं।

शताब्दीनगर: सड़कें हो गई क्षतिग्रस्त

शताब्दीनगर की सड़क खराब हो गई है। अब तो गहरे गड्ढे होने के बाद धूल भी खूब उड़ रही है, जिसके चलते शताब्दीनगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह रैपिड रेल का यार्ड शताब्दीनगर में बनाए जाना और यहां से हर रोज भारी ट्रैकों का आवागमन भी परेशानी का सबक बना हुआ है। भारी वाहनों से ही सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिनको नहीं तो एनसीईआरटीऔर नहीं मेरठ विकास प्राधिकरण निर्माण कर रहा है।

इसको लेकर शास्त्रीनगर सेक्टर एक के लोगों ने भी इसको लेकर ऐतराज जताया है। उन्होंने प्राधिकरण के अफसर से मिलकर समाधान की गुहार लगाई है। पीमा रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी वृंदावन एंक्लेव शताब्दी नगर के पदाधिकारी ने अपने यहां की समस्याएं भी प्राधिकरण अधिकारियों को गिनाई है। मुख्य दिल्ली रोड से लेकर पंचवटी तक की डिवाइडर रोड का हाल बुरा है। इसको लेकर लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने समस्याएं उठाई है।

18 9

डिवाइडर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इसमें झाड़-झाडियां उग आई हैं। दोनों तरफ के नालों की दीवार टूट गई है और उनके किनारों पर पूरा गंदगी से भरा हुआ है। मेरठ विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से इसमें कोई सफाई व्यवस्था नहीं कराई जा रही है, जिसको लेकर शताब्दीनगर के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि डिवाइडर जगह-जगह जैसे से टूट गया है,

जिसको ठीक नहीं किया जा रहा है। इन सड़कों पर भारी वाहनों का आवागमन होने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। रैपिड रेल की यार्ड के चलते भी वाहनों का ज्यादा आवागमन है, जिसके कारण ही सड़क क्षतिग्रस्त हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments