जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज शुक्रवार को जहां देशभर में होली का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं इस्लाम धर्म में रमजान का पाक महीना भी चल रहा है । ऐसे में आज रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी शांतिपूर्वक पढ़ी गई। हालांकि, देशभर में पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से अलर्ट है। साथ ही कई संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया गया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और संभल समेत कई जनपदों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति पैदा ना हो।
संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा होली का त्यौहार
वहीं, संभल में कड़ी सुरक्षा में होली पर्व मनाया जा रहा है, उधर संभल की जामा मस्जिद में भी 2.30 नमाज अदा करने के लिए नमाजी पहुंचे। रमजान माह के दूसरे जुमे के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए नमाजी संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की।
क्या बोले सीओ?
सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि “सभी ने प्रेम से होली मनाई है। अब लोग नमाज अदा करने जा रहे हैं, वह भी शांतिपूर्वक होगी। होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए थे, लेकिन सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है।”
साथ ही संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि “सभी खुश हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेल रहे हैं। हमें सभी का सहयोग मिल रहा है।”