- कोरोना का ग्राफ कम हुआ पर मौसमी बीमारियों का झपट्टा शुरू
जनवाणी टीम |
गंगोह/अंबेहटा: जनपद में कोरोना का ग्राफ जरूर गिर रहा है लेकिन, मौसमी बीमारियां का झपट्टा शुरू हो गया है। शहर ही नहीं, देहात में भी मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है। पिछले चौबीस घंटे में बुखार से तीन की मौत हो गई है। कई लोग खाट पर हैं। गंगोह के कुंडा और अंबेहटा के देदपुरा गांव में हालात नाजुक हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है।
गंगोह प्रतिनिधि के मुताबिक गांव कुंडा खुर्द निवासी याकूब की पुत्री मुस्कान झिंझाना के गांव पावसी निवासी अपने मामा के यहां गई हुई थी। वहां पिछले कई दिन से उसे बुखार व गले में संक्रमण हो गया था। उधर, गांव कुंडा खुर्द में याकूब के पुत्र शामित (5 वर्ष) को पिछले कई दिन से बुखार व गले में ही संक्रमण चल रहा था।
दोनों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था। लेकिन उन्हें कई चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी कोई आराम नहीं मिला। स्थानीय स्तर पर जब दोनों को आराम नहीं मिला तो परिजनों ने शनिवार को मुस्कान को शामली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शामित की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे भी सहारनपुर लेकर जा रहे थे जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
24 घंटे के भीतर सगे भाई-बहन की मौत से परिवार वालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डा रोहित वालिया का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है तथा गांव में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। अंबेहटा प्रतिनिधि के मुताबिक, पिछले पंद्रह दिन से अंबेहटा क्षेत्र के गावं देदपूरा की आधे से भी ज्यादा आबादी डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड, वायरल बुखार के कारण हलकान है।
बुखार के चलते रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम न भेजे से जाने से ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है। बुखार के चलते रविवार को गावं वासी धर्म सिंह पुत्र छोटा ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि धर्म सिंह सिंह को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था जिसका स्थानीय चिकित्सकों के यहां इलाज चल रहा था। शनिवार को हालत ज्यादा खराब होने पर जब हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो धर्म सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
गांव में बुखार से एक मौत हो जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न होग गया है। अनेक ग्रामीणों को बुखार से मौत का डर सताने लगा हैं। गावं वासी चौधरी तिरसपाल सिंह, संदीप पंवार, कोकी, नरेन्द्र, बबलू प्रधान आदि ने बताया कि गाव के हर घर में बुखार से लोग जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई चिकित्सक गांव पहुंच लोगों की सुधि नहीं ले रहा है। सीएमओ बीएस सोढ़ी ने बताया कि सोमवार को गावं में चिकित्सकों की टीम भेजकर दवा का वितरण व रक्त के नमूने लिये जाएंगे।