Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurजलभराव वाले क्षेत्रों से पम्प लगाकर निकाला गया पानी

जलभराव वाले क्षेत्रों से पम्प लगाकर निकाला गया पानी

- Advertisement -
  • नगरायुक्त ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: तेज बारिश के चलते शहर में जलभराव की स्थिति देखने के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार की सुबह शहर के जलभराव वाले विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और निगम कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आफिसर्स कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों से पम्प व मशीन लगाकर पानी निकासी की गयी।

भारी बारिश से जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार सुबह शहर की विभिन्न कॉलोनियों व बाजारों का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा बनाये गए नालों के कारण आज ऐसे अनेक क्षेत्रों में जलभराव नहीं हुआ जहां बारिश होने पर अक्सर जलभराव हो जाया करता था।

नखासा बाजार में भी आज जल भराव की समस्या का लोगों को सामना नहीं करना पड़ा। नगरायुक्त ने मंडी समिति, पेपर मिल रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, बेहट रोड व अंबाला रोड की अनेक कॉलोनियों का भ्रमण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments