जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: कोरोना महामारी के बीच बहुत कम स्थानीय लोगों ने ही बुद्ध पूर्णिमा गंगा में गंगा स्नान किया। सुबह बेहद कम ही स्थानीय लोग हरकी पैड़ी पहुंचे। बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार नहीं पहुंचे। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए स्थानीय श्रद्धालु ही नजर आए।
हरिद्वार से पहुंचे स्थानीय लोगों ने स्नान किया। पुलिस बैरियर पर तैनात जरूर रही, लेकिन किसी आने जाने वाले को रोकटोक नहीं थी। बतादें की सनातन धर्म के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पूर्णिमा स्नान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। लेकिन कोरोना के कारण इस साल भी बुद्ध पूर्णिमा का फीका रहा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1