Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण

- Advertisement -
  • 138 परियोजनाओं की लागत 16373 लाख रुपये

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में जितिन प्रसाद मंत्री, लोक निर्माण विभाग के द्वारा लोक निर्माण विभाग की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोक निर्माण विभाग की 56 परियोजनाओं का लोकार्पण सहित कुल 138 परियोजनाओं का लागत16373.14 लाख का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।

24 22

परियोजनाओ में मुख्य रूप से सेतु निगम के अधीन मोदीनगर मोहिउद्दीनपुर रेलवे सेक्शन पर स्थित समपार संख्या-19 पर 2-लेन रेलवे उपरिगामी सेतु व पहुंच मार्ग के निर्माण का कार्य लागत 5010.84 लाख का शिलान्यास एवं लोक निर्माण विभाग के अधीन कंकरखेड़ा पावली खुर्द सरधना बपारसी मार्ग एवं गढ़-मेरठ-बागपत-सोनीपत मार्ग से मोदीनगर वाया रसूलपुर धौलड़ी मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा ग्राम जसौरी से ग्राम सोफियाबाद लोटी ग्रामीण मार्ग के नव निर्माण का कार्य शामिल है।

25 21

मंत्री द्वारा तीन मार्गों पर नव निर्मित लघु सेतुओं का लोकार्पण व दो मार्गों पर क्षतिग्रस्त पुलों के स्थान पर लघु सेतुओं के पुन: निर्माण के कार्यों का शिलान्यास तथा क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत एवं सुधार के 50 कार्यों का लोकार्पण एवं 79 कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने ऊर्जा मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर को परियोजना के लिए श्रेय देते हुए कहा कि डा. सोमेंद्र ने इस तरह का प्रस्ताव रखा था।

कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, धर्मेन्द्र भारद्वाज सदस्य विधान परिषद, सरोजिनी अग्रवाल सदस्या विधान परिषद, श्रीचंद शर्मा सदस्य विधान परिषद, डा. मंजू सिवाच सदस्य विधानसभा मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओपी सोनकर, मुख्य अभियन्ता, लोनिवि. मेरठ एवं डीके गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबन्धक, सेतु निगम के मार्गदर्शन तथा शैलेन्द्र कुमार सारस्वत आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments