Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut100 करोड़ की जीएसटी चोरी में कमर आजमी को भेजा जेल

100 करोड़ की जीएसटी चोरी में कमर आजमी को भेजा जेल

- Advertisement -
  • एसटीएफ की पूछताछ में जीएसटी चोरी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: करीब 100 करोड़ की जीएसटी चोरी में गिरफ्तार किए गए होटल ब्राडवे के मालिक कमर काजमी को आज शुक्रवार अद को जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ की लखनऊ टीम ने देर रात शहर के सदर बाजार के तिवारी क्वार्टर इलाके में दबिश देकर घर में सो रहे कमर काजमी को हिरासत में ले लिया था। एसटीएफ की टीम उन्हें लेकर थाना सिविल लाइन पहुंची थी। काजमी पर फर्जी ईवे बिल बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है। काजमी मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद का दूर का रिश्तेदार भी है।

एसटीएफ और आयकर विभाग उसके विदेशी संपर्क की जांच कर रहे हैं। सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड निवासी काजमी ने गढ़ रोड पर होटल ब्राडवे इन बनाया था। एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि काजमी ने ईवे बिल में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की है। जांच में कई आरोप सही पाए जाने पर बृहस्पतिवार देर रात एसटीएफ ने काजमी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। काजमी पर फर्जी ईवे बिल बनाकर भारत सरकार को लगभग 100 करोड़ रुपये का चूना लगाने की जानकारी मिली थी।

कौन है कमर आजमी

थाना सदर बाजार क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड बंगला नंबर 237 निवासी कमर आजमी की पहचान करीब डेढ़ दशक पहले मेरठ विकास प्राधिकरण के बेहद मिलनसार व विनम्र पीआरओ के रूप में हुआ करती थी। सेवानिवृत्ति के बाद भी वह अक्सर सामाजिक कार्यक्रमों में नजर आते थे,

11 27

लेकिन उनको लेकर तब ज्यादा चर्चा हुई थी जब उन्होंने गढ़ रोड पर होटल ब्राडवे शुरू किया था। साथ ही अब उनकी चर्चा फर्जी शैल कंपनियों का बनाकर करीब सौ करोड़ की जीएसटी की कथित चोरी को लेकर हो रही है। बकौल एसटीएफ पूछताछ में कमर आजमी ने कूट रचित पेपर तैयार कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने की बात स्वीकार की है।

कमर की अकूत संपत्ति

सदर थाना क्षेत्र के तिवारी क्वार्टर स्थित एक मकान से उठकर मेरठ विकास प्राधिकरण के एक छोटे से कक्ष से जिंदगी की शुरुआत करने वाले कमर आजमी को आज अकूत संपत्ति का मालिक माना जाता है। गढ़ रोड स्थित होटल ब्राडवे करोड़ों रुपये कीमत का आंका जाता है। इसके अलावा जिन ग्लास व अन्य फैक्ट्रियों तथा शैल कंपनियों की बात की जा रही है। उनसे अर्जित धन संपदा की कीमत अभी नहीं लगायी जा सकी है।

अधिकारियों का कहना है कि कमर आजमी की कितनी धन संपदा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो शख्स 100 करोड़ के टैक्स की चोरी का आरोपी है, उसकी कुल संपदा व कमाई कितनी होगी। क्योंकि कमाई पर ही सरकार टैक्स लेती है। जब चोरी 100 करोड़ के टैक्स की है तो इससे अंदाजा लगा लीजिए कुल धन संपदा कितनी है। इसका भी अभी आंकलन किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे से हजारों की लूट

दौराला: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल धनाक्ष्य के बेटे से बृहस्पतिवार देर रात कार सवार तीन युवकों ने मारपीट कर गोली मारने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली। शुक्रवार को पीड़ित ने थाने पर पुलिस को जानकारी दी। पल्लवपुरम फेस दो निवासी ध्रुव चौधरी ने बताया कि उसके पिता धनाक्ष्य दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। ध्रुव चौधरी पढ़ाई के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का काम देखता है।

बृहस्पतिवार को वह दौराला क्षेत्र से पेमेंट लाने की बात कही। देर रात वपस लौटने के दौरान वह हाइवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए दोस्तों के साथ रुक गया। पीड़ित ने बताया कि खाना खाकर जैसे ही वह पल्लवपुरम के लिए रवान हुए तो सिवाया टोल प्लाजा पर कार सवार तीन युवकों ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी। विरोध करने पर युवकों ने ध्रुव के साथ गाली गलौज करे हुए मारपीट की।

आरोप है कि युवकों ने गोली मारने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली। शुक्रवार को पीड़ित ने थाने पहुुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीएचसी दौराला में युवक को उपचार दिलाया। पीड़ित ने थाने पर नामजद तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments