- चलती ट्रेन में चढ़ते और उतरते वक्त बरतें सावधानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: यह तस्वीर सिटी रेलवे स्टेशन की है। इस तस्वीर में एक युवक चलती ट्रेन से कूदकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा है। चलती ट्रेन में चढ़ते और उतरते वक्त अक्सर दुर्घटना का शिकार लोग बनते हैं। इसके बाद भी चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरते से गुरेज नहीं करते हैं। ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय विशेष ध्यान रखने कीआवश्यकता होती है।
जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हो, तभी उसमें चढ़ना और उतरना सुरक्षित रहता है, लेकिन लोगों को अक्सर देखा गया कि जब ट्रेन चलने लगती तब दौड़कर चढ़ने और उतरने का प्रयास किया जाता है। जो खतरनाक है और अपनी जान के साथ खिलवाड़ है।
बच भी गए तो अंग भंग का रहता है खतरा
चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान गिरने की आशंका रहती है और मौत भी हो सकती है। अक्सर लोग चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो जाते हैं। इस दौरान उनके अंग भंग हो जाते हैं। ये कष्ट जीवन भर लोगों को सालता रहता है।