Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

ADGP पूरण कुमार को राहुल गांधी की श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ में एडीजीपी पूरण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। राहुल गांधी ने करीब 50 मिनट तक परिजनों से बातचीत की और दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास छोड़ा और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने एडीजीपी पूरण कुमार के असमय निधन को एक बड़ी क्षति बताया और उन्हें ईमानदार व निष्ठावान अधिकारी के रूप में याद किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस

राहुल गांधी की मौजूदगी के दौरान एडीजीपी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और चंडीगढ़ पुलिस के बीच हल्की झड़प और बहस भी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं की भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई। मामला बिगड़ता देख सेक्टर-11 थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर जयवीर मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने सभी से संयम बनाए रखने की अपील की।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चंडीगढ़ पुलिस की टीमें पहले से ही इलाके में तैनात थीं। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं जारी

एडीजीपी पूरण कुमार के निधन पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी लगातार सामने आ रही हैं। राहुल गांधी के इस दौरे को संवेदना के साथ-साथ एक राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है, खासकर जब कांग्रेस नेतृत्व जनता के मुद्दों पर सक्रिय रूप से मैदान में नजर आ रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img