Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliअवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी

अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी

- Advertisement -
  • भारी मात्रा में तैयार पटाखे, विस्फोटक किया बरामद

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: पुलिस ने कस्बे के जन्नत कालोनी स्थित एक मकान में छापेमारी कर मकान ने भारी मात्रा में तैयार पटाखे, अधबने फटाखे, विस्फोटक एवं उपकरण बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मकान मालिक और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय के आदेशानुसार आगामी दीपावली के दृष्टिगत अवैध पटाखे निर्माण/ भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर बरामदगी एवं गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर जन्नत कालोनी सलेमपुर रोड पर एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री छापेमारी की गई।

छापेमारी में भारी मात्रा में बने/अधबने पटाखे व बारूद की बरामदगी की। पुलिस ने मौके से पटाखे बनाने वाले व्यक्ति शाहनवाज राणा पुत्र जहूर की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार विस्फोटक एक्ट में मुुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के घर से भारी मात्रा में आतिशबाजी बनाने के सामान सहित विस्फोटक सामग्री और उपकरण बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शीघ्र हीं मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

बरामद पटाखें एवं विस्फोटक

कांधला: 20 गत्ते कार्टूंन पटाखे (प्रति कार्टंन 12 पैकेट), 06 पटाखों से भरे प्लास्टिक के कट्टे, 500 अधबने सुतली बम, 75 कट्टे पटाखे, छोटे मिलाकर, 5 किग्रा तैयार बारू, 03 किग्रा. सिल्वर रंग, 02 किग्रा बारूद काला रंग बरामद किए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments