Friday, December 1, 2023
Homeसंवादसप्तरंगनेत्रहीन उद्योगपति का किरदार निभाएंगे राजकुमार राव

नेत्रहीन उद्योगपति का किरदार निभाएंगे राजकुमार राव

- Advertisement -

Senayvani 16


राजकुमार राव को हाल ही में ‘श्रीकांत बोला’ की बायोपिक के लिए भी साइन किया गया है। आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मे श्रीकांत बोला हमारे देश के एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया। इसमें राजकुमार, श्रीकांत बोला का किरदार निभाने जा रहे हैं।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI

 

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनने वाली इस बायोपिक फिल्म को भूषण कुमार प्रोडयूस कर रहे हैं। भूषण कुमार का मानना है कि ऐसे दमदार व्यक्तित्व वाले किरदार को सिर्फ राजकुमार राव जैसा होनहार एक्टर ही निभा सकता है फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।

राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स वेब सिरीज ‘गंस एंड गुलाब्स’ की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। यह राजकुमार की पहली नेटफ्लिेक्स सीरीज है, जिसे राज और डी के की जोड़ी ने निर्देशित किया है। इसके पहले राजकुमार इस जोड़ी के साथ ‘स्त्री’ में काम कर चुके हैं। ‘गंस एंड गुलाब्स’ को भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है। इसमें राजकुमार पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे।


janwani address 147

- Advertisement -

Recent Comments