जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: विश्व की नदियों के अमेरिका स्थित सबसे बड़े नेटवर्क वाटर कीपर एलाइंस द्वारा प्रतिष्ठित टैरी बेकर पुरस्कार की घोषणा वर्ष 2020 में नदीपुत्र रमन कान्त व कीन्या के लियो अक्वेनी को दिए जाने की घोषणा की गई थी। कोविड के कारण आयोजन नहीं हो पाया और यह पुरस्कार भी नहीं दिया जा सका। रमन को इस पुरस्कार हेतु 48 देशों के 350 नदी कार्यकर्ताओं में से चुना गया। रमन को यह पुरस्कार 11 जून, 2022 को वाशिंगटन डीसी की कान्फ्रेंस में दिया गया। रमन को पुरस्कार वाटरकीपर एलाइंस के एग्जीक्यूटिव निदेशक मार्क यगी द्वारा प्रदान किया गया।
गौरतलब है नदीपुत्र रमन कान्त वाटरकीपर एलांइस के साथ वर्ष 2016 में ईस्ट कालीरिवर वाटरकीपर के तौर पर जुडे़। इसके बाद अमेरिका में 2017 व 2018 में आयोजित हुए विश्व नदी सम्मलनों में भाग लिया। नदीपुत्र के अनुसार यह पुरस्कार उन सभी की मेहनत का नतीजा है जो कि मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर नदी संरक्षण के कार्य में लगे हैं। हमारा लक्ष्य अपनी हिण्डन व काली नदी को पुनर्जीवित करने का है तथा उद्देश्य इन नदियों के आधार पर देश की बरसाती छोटी नदियों के लिए एक राह दिखाना है।
टैरी बेकर ने अमेरिका में नदी संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया था। आज उनके नाम का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मुझे मिलने की घोषण होना बहुत सम्मानित महसूस करा रहा है। इस पुरस्कार के मिलने से हमें अपनी नदियों के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और मुझे दृढ़ विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे। यह जानकारी नदीपुत्र रमन कान्त, संस्थापक नीर फाउंडेशन ने दी।