Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliरामानुजन का जन्मोत्सव गणित दिवस के रूप में मनाया

रामानुजन का जन्मोत्सव गणित दिवस के रूप में मनाया

- Advertisement -
  • सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आचार्यों ने दिया याद

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में ‘महान गणितज्ञ रामानुजन का जन्मोत्सव गणित दिवस के रूप मनाया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं महान गणितज्ञ रामानुजन के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य वक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि ‘प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती‘, प्रतिभा के कारण मनुष्य संसार में शिखर पर पहुंच जाता है।

इसी प्रकार की प्रतिभाओं में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन भारत के ही नहीं अपितु विश्व के महानतम गणित विचारकों में से एक हैं। इन्होंने 33 वर्ष की अल्पायु में अपने विलक्षण अदभुत ज्ञान से गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिये। 13 वर्ष की अल्पआयु में बालक रामानुजन ने एसएल लोनी द्वारा लिखित पुस्तक एडवांस ट्रिगनोमेट्री के मास्टर बन चुके थे। इन्होंने बर्नोली नम्बरों की जांच की।

इनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर इन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी आने का न्यौता मिला। इस प्रकार श्रीनिवास रामानुजन मुख्यत: हमारे लिए पथ-प्रर्दशक है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने भी महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन आचार्य मोहर सिंह ने किया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चंद, नीटू कुमार कश्यप, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, अंकुर कुमार, ब्रिजेश सैनी, मधुबन शर्मा, अंकित भार्गव, ब्रजपाल सिंह, महेन्द्र सिंह योगेन्द्र सैनी, प्रदीप कुमार, सहित समस्त आचार्य उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments