Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

रामनगरी अयोध्या होगी मदिरा मुक्त, 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बंद, दुकानें की जाएगी शिफ्ट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी के आबकारी मंत्री ने अयोध्या को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आबकारी मंत्री का कहना की रामनगरी अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्रों में पूरी तरह से शराब की बिक्री बंद कर ​दी जाएंगी। जो दुकानें वहा पहले से ​है उनको हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाने के आदेश जारी कर दिये गए है।

जिसपर अभी काम जारी है। इसी बीच आबकारी मंत्री और नितिन अग्रवाल राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि यह घोषणा पूरे अयोध्या महानगर क्षेत्र पर लागू नहीं है।

नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारियों का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।

इसके पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है।

 

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img