जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जन जागरण यात्रा निकली। यात्रा को देशराज महानगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामपाल प्रांत कार्यालय प्रमुख, गौरव विश्व हिन्दू परिषद् मेरठ एवं महानगर संघटन मंत्री अलका विभाग परिचारिका ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
श्रीराम रथ यात्रा बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे शिव मंदिर, गॉडविन कॉलोनी से वेदव्यासपुरी, सेक्टर-3 सुशांत सिटी, सेक्टर-5 सुशांत सिटी, नीलकंठ हेवंश, ग्राम पुठा, ग्राम कुंडा, गायत्री स्टेट रुड़की रोड तथा ग्राम डुगरावली पहुँच कर समापन किया गया।
जनजागरण यात्रा के संयोजक अंकुश, दिवेश खन्ना, अमित प्रधान, कपिल, अभिलाष, अमित, मनोज, अंकुर, दिलीप, भरमपल, सुंदर, शिवम, ललित, मयंक, रविन्द्र, अरुण तथा पुलिस प्रशासन भी साथ रहा।