Wednesday, December 6, 2023
HomeUttar Pradesh NewsBijnorरवि चौधरी ने पहली बार रालोद से खोला जीत का खाता

रवि चौधरी ने पहली बार रालोद से खोला जीत का खाता

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

धामपुर: नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष पद को कब्जाने को लेकर पिछले काफी समय से चली आ रही जद्दोजहद आज समाप्त हो गयी। मतगणना में भाजपा की प्रत्याशी लीना सिंघल को तगड़ा झटका लगा है। जबकि रालोद के प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह ने 6033 वोटों से भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

नगर पालिका परिषद धामपुर से अध्यक्ष पद को लेकर हुई मतगणना में रालोद प्रत्याशी रवि कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी लीना सिंघल को पराजित कर विजय हासिल की है। रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह को 13366 वोट मिले।

जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 7333 वोट मिले, जो दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा सपा के मतलूब अंसारी को 4529 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि धामपुर में कुल 26,615 वोट पड़े।

जिनमें से 25572 वोट वैद्य पाए गये। 1043 वोट निरस्त हो गए और 56 लोगों ने नोटा पर मोहर लगाकर प्रत्याशियों को नापसंद कर दिया। बकौल निर्वाचन अधिकारी चुनाव में रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह को 13,366 वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 7333 वोट मिले।

जिसकी वजह से रालोद प्रत्याशी रवि कुमार सिंह ने 6333 वोटों ज्यादा पाकर पालिका अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। जबकि सपा प्रत्याशी मतलूब अंसारी को 4529 वोट मिले।

इसके अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में इमरान अली को 117 वोट, ज्योति सिंह को 123 वोट, पंकज चौहान को 23 वोट, रामकिशन सैनी को 25 वोट मिले।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढ़ें 

- Advertisement -

Recent Comments