अपनी हर फिल्म के साथ दीपिका ने एक कलाकार के रूप में अपनी काबिलियत को साबित किया है। वह अपने किरदार में जान फूंकने के लिए मशहूर रही हैं। बॉलीवुड की एक्ट्रेस जब शादी कर अपना घर बसा लेती है, उसके बाद उसके कैरियर को खत्म मान लिया जाता है लेकिन इसके विपरीत दीपिका को ‘राइजिंग क्वीन’ कहा जाने लगा है।
शादी के बाद इस तरह का टाइटल हासिल करना सचमुच किसी अचरज से कम नहीं। दीपिका जितनी हॉट और ग्लैमरस हैं, उनकी एक्टिंग उतनी ही जानदार साबित हो चुकी है। उनकी इन्हीं तमाम खूबियों ने, जिस तरह से आॅडियंस के होश फाख्ता किए हैं, दीपिका उससे नावाकिफ नहीं हैं। पद्मावती ’ हो या ‘छपाक’, दीपिका को उनके हर रूप में दर्शकों का उतना ही प्यार मिला है|
लेकिन इस बार जब उन्होंने ‘गहराइयां’ (2022) में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बेतहाशा चूमाचाटी वाले इंटीमेट बैडरूम सीन किए तो आॅडियंस ने फिल्म को सिरे से नकार दिया। ‘गहराइयां में दीपिका के मुकाबले एक सीधी सादी लड़की के किरदार में अनन्या पांडे मैदान मार ले गई । बॉलीवुड के बड़े क्रिटिक्स का एनेलाइसिस है कि आॅडियंस दीपिका, को दिलो जान से चाहते और पसंद करते हैं और जब उनकी चहेती दीपिका जब किसी और के साथ इस तरह खुलकर इंटीमेट सीन करे, यह बात आॅडियंस को बिलकुल पसंद नहीं आई।
दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक माना जाता रहा है। अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर वह हमेशा चर्चाओं में रही हैं। आॅडियंस के दिलों में उनके लिए जितना सम्मान है, उतना किसी के लिए बहुत कम देखने मिलता है।
दीपिक, ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ कर रही हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इसे अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मारफ्लिक्स’ के लिए दीपिका के साथ मिलकर बना रहे हैं। दीपिका को यकीन है कि ‘गहराइयां के बाद उनके लिए आॅडियंस के दिलों में प्यार और सम्मान की जो थोड़ी बहुत कमी आई है, उस कमी को ‘फाइटर’ पूरा कर देगी।