‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ (2001) से बतौर एक्टर कैरियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन राजपाल को इस इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक अरसा हो चुका है और वह लगभग 50 फिल्में कर चुके हैं लेकिन कभी भी वह बॉलीवुड की जरूरत नहीं बन सके। अर्जुन रामपाल बहुत जल्द ‘धाकड़’ और ‘द बैटल और भीमा कोरेगांव’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे जिनकी शूटिंग खत्म करने के बाद वह आजकल पुणे में ‘नास्तिक’ की शूटिंग कर रहे हैं।
अर्जुन रामपाल के पोर्टफालियो में एक तेलुगु फिल्म ‘हरी हारा वीरा मल्लू’ भी है। अर्जुन रामपाल का फिल्म कैरियर बेशक कुछ खास न रहा हो लेकिन वह किसी न किसी कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पहली शादी मेहर जेसिया के साथ हुई थी। दोनों पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिए आपस में मिले थे। मेहर से उन्हें दो बेटियां मायरा और माहिका हैं। लेकिन शादी टूटने के बाद जब वह कैब्रिएला संग लिव इन में रहने लगे उन्हें काफी सुर्खियां मिलीं।
कैब्रिएला से बिना शादी किए जब उनके घर पहला बच्चा हुआ, उसके बाद एक बार वह फिर सुर्खियों में आ गए। अर्जुन रामपाल बहुत जल्द वूट सेलेक्ट की वेब सिरीज ‘लंदन फाइल्स’ में नजर आएंगे। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित इस सिरीज में अर्जुन रामपाल के साथ पूरब कोहली और मेधा राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। जार पिक्चर्स द्वारा निर्मित 6 एपीसोडस वाली वेब सिरीज ‘लंदन फाइल्स’ एक पिता और उसकी खोई हुई बेटी की कहानी है।
इसमें अर्जुन ओम सिंह जासूस का किरदार निभा रहे हैं। निर्देशक अब्बास मस्तान एक स्पेनिश वैब सिरीज ‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरित एक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘थ्री मंकीज’ रखा गया है। इसमें एक बेहद अहम भूमिका के लिए अर्जुन रामपाल को अनुबंधित किया गया है।
खबर है कि वो इसमें एक प्रोफेसर के किरदार में नजर आएंगे जबकि अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा का फिल्म में लीड रोल बताया जा रहा है। अब्बास मस्तान द्वारा आखिरी बार 2017 में अब्बास के लिए ‘मशीन’ का डायरेक्शन किया था जो बॉक्स आॅफिस पर बेहद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब ठीक पांच साल बाद फिल्म ‘थ्री मंकीज’ के जरिये एक बार फिर अब्बास की वापसी हो रही है।