- Advertisement -
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -2) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बताया जा रहा है, कि परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल, रिजल्ट सामाजिक अध्ययन विषय के 4712 पदों के लिए जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चक्र के लिए उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 21,000 प्राथमिक और 27,000 उच्च प्राथमिक पदों सहित कुल 48,000 रिक्तियों को भरना है।
ऐसे करें डाउनलोड व चेक
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-
अब रिजल्ट टैब पर जाएं।
-
“उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (एल टूे) एसएसटी 2022 डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची” पर क्लिक करें।
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
-
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
आपको बता दें कि, रीट परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा कराया जाता है। रीट लेवल 2 परीक्षा पास करने के बाद राजस्थान में अपर प्राइमरी में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आप योग्य होते हैं। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 6 से 8 कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाना होता है।
- Advertisement -