Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

रजा मुराद और जीनत अमान का रिश्ता

CINEWANI


बॉलीवुड एक्टर हामिद अली मुराद के बेटे रजा मुराद का जन्म यूपी के रामपुर में 23 नवंबर 1950 को हुआ था। इन्होंने 1972 में आई फिल्म ‘एक नजर’ से करियर की शुरूआत की थी। यह अमूमन फिल्मों में साइड रोल्स करते दिखे हैं। किसी में अंकल, किसी में पिता तो किसी में विलेन का ही किरदार निभाया है। इन्होंने ऋळकक, पुणे से पढ़ाई की और फिर बॉलीवुड में एंट्री कर ली। ‘नमक हराम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘नालायक’, ‘जानी दुश्मन’, ‘प्रेम रोग’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘दिलवाला’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘त्रिदेव’ जैसी सैकड़ों मूवीज और दर्जनों टीवी सीरियल्स किए हैं।
रजा मुराद ने 2 मई 1982 को शाहरुख से शादी की थी। उस समय एक्टर की उम्र 31 साल के थे, जबकि शाहरुख 16 की थीं। इन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं, जो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। रजा मुराद ने पत्नी शाहरुख से उम्र में 15 साल का अंतर होने पर एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब हमारी शादी हुई, तब वह 16 साल की थी और मैं 31 साल का था। उम्र में बहुत बड़ा अंतर था लेकिन हम दोनों ने हर सुख-दुख में एक-दूसरे को समझने और साथ देने की कोशिश की। किसी भी दूसरे कपल की तरह, हमारी शादी भी कुछ उथल-पुथल से गुजरी, लेकिन जो चीज हमें एक साथ रखती हैं, वह है हमारा प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति समझ है। मैं कहूंगा कि उसके साथ हर पल खूबसूरत रहा है। मैं उसे अपने जीवन में पाकर बहुत भाग्यशाली हूं।’

रजा मुराद ने खुलासा किया था कि उन्हें अपनी मां की पसंद पर बहुत भरोसा था। यही वजह है कि उन्होंने शाहरुख की तस्वीरें देखे बिना ही शादी के लिए ‘हां’ कह दिया। हालांकि, उन्होंने उस वक्त को भी याद किया जब वह अपनी मंगेतर से मिलने भोपाल गए थे। ‘और जब तमाम बातें सेट हो गई, डेट सेट हो गई। तब एक दिन के लिए मैं भोपाल गया था। क्योंकि मैंने तस्वीर भी नहीं देखी थी और मेरी माता जी, मेरे वालिदा ने उन्हें पसंद किया था। तो मुझे भरोसा था अपनी मां की पसंद पर, कि वो गलत नहीं हो सकती।’

रजा मुराद और जीनत अमान का पारिवारिक रिश्ता है। ये दोनों एक-दूसरे के चचेरे भाई-बहन हैं। एक्ट्रेस के पिता अमानउल्लाह, जिन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘पाकीजा’ लिखी है, वह एक्टर रजा मुराद के चाचा हैं। ऐसे में जीनत अमान के साथ एक फिल्म में होने वाले रेप सीन को करने से एक्टर ने इनकार कर दिया था। फिल्म ‘डाकू हसीना’ में दोनों साथ काम कर रहे थे। इसमें ही एक्टर को जीनत के साथ रेप सीन शूट करना था। लेकिन एक्टर नहीं करना चाहते थे। डायरेक्टर ने बहुत समझाया था लेकिन वह नहीं माने। मगर जब एक्ट्रेस ने उन्हें समझाया कि रिश्ते से पहले काम पर ध्यान देना है, तब जाकर रजा मुराद ने वो सीन शूट किया।


janwani address 7

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img