जनवाणी संवाददाता |
भोपा: भोपा थाना क्षेत्र में बीते रविवार विवाद निपटाने अपनी बेटी की ससुराल में गए पिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। जिसके बाद गुरुवार को भोपा थाने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी राहुल पुत्र सुकेश शर्मा ने भोपा थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बहन दीपिका शर्मा की शादी तीन वर्ष पूर्व भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी युवक के साथ हुई थी। राहुल ने बताया कि विवाह के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोगो ने लड़की पक्ष पर कार देने का दबाव बनाया जिसके चलते कई बार समाज के लोगो ने इसमें समझौता भी कराया था लेकिन उक्त लोग नही मान रहे थे जिसके चलते दीपिका दो साल से अपने मायके में रह रही थी। बीते रविवार की सुबह राहुल अपने पिता सुकेश व ग्रामीण नाथीराम, बालेश, मनोज आदि को साथ लेकर लड़की की ससुराल छछरौली गए थे आरोप है कि जब वे लोग लडक़ी को लाने के विषय पर बात कर रहे थे तो वहां पर मौजूद लड़की के पति, देवर और सास ससुर ने जोर से जोर से चिल्लाते हुए उन लोगो से मारपीट चालू कर दी जिसमे बीच बचाव करने के दौरान उसके पिता सुकेश को जोर से धक्का लगने से वह वही बेहोश होकर जमीन पर गिर गए तथा उनकी मौत हो गईं।
राहुल ने आरोप लगाया कि सुकेश की मौत होने पर दीपिका के ससुराल पक्ष के लोग सुकेश को डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय मौके से फरार हो गए। गुरुवार को भोपा थाने पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया और उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। कार्यवाही की मांग करने वालों में मनोज, प्रमोद, राहुल, रामकुमार, संदीप, सतीश, रामपाल, जयपाल मदन, धर्मेंद्र, टैटू , जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।