जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: पुलिस थाना जनता की समस्या के निवारण के लिए बनाया गया है, लेकिन आज भी पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है। मामला गौरा थाना के मुड़ीला नौबस्ता गांव का है, सार्वजनिक सड़क पर एक हिंदू महिला सुशीला के घर पर निकास द्वार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जबरन कब्जा करके ईट से बंद कर दिया , जिससे महिला को आने जाने के लिय रास्ता बंद हो गया,जब यह बात मुडिला नौबस्ता प्रधान के प्रतिनिधि विजय कुमार मौर्य को मालूम हुआ तो वह जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगो को समझाया, इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगो जिसमे कई महिला और पुरुष ने एक समुदाय पर ईट से हमला कर दिया, प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार मौर्य ने मामले की जानकारी थाना गौरा पुलिस को दिया, गौरा थाना के प्रभारी निरीक्षक विनय यादव ने प्रधान प्रतिनिधि को थाना से गाली देकर भगा दिया।
इस मामले को लेकर प्रधान और महिला, पुरुष बलरामपुर सीओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गांव की महिला सुशीला के पिता आशाराम ने बताया कि उनकी लड़की जिसके चार महीना का बच्चा है,उसको रात भर पुलिस ने थाने पर बैठाए रखा, वही गौरा थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि के भड़काने पर महिला ने झगड़ा किया, दो लोग शिवरतन और नारायन के साथ महिला को भी 151 में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।