- पीएम स्वनिधि योजना डिजिटल लेन देन एक उदाहरण: पीएम
जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ से सजीव प्रसारण के बाद यहां के जनमंच सभागार में 1500 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गयी। जनपद में 25715 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें से 12850 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान से स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण तथा प्रदेश के 7 जनपदों में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का फ्लैग आॅफ सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
वर्जुअल संबोधन में इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभिन्न प्रकार की योजनाओं ने शहरी परिवेष को बदलने और प्रत्येक नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के अन्दर 654 नगर निकाय थे आज इनकी संख्या बढ़कर 734 हो गयी है।