जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता और निर्देशक एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर बडी घोषणा की है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ‘ऑल्ट बालाजी’ के कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पद से हट गई हैं। बता दें कि ऑल्ट बालाजी को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में इस जोड़ी की महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
एकता कपूर ने पोस्ट को ड्रॉप करते हुए उन्होंने लिखा, “गुड लक टीम #alt !!!!! हमेशा आपके पोस्ट शेयर करती रहूंगी और किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी !!! आइए नए मैनेजमेंट का स्वागत करें।”
दरअसल एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर प्रेस रिलीज साझा किया था, जिसमें लिखा था, “पिछले साल पद छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है, यह निर्णय अन्य उद्यमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक निर्णय है। कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना और अपने दर्शकों को उच्च-गुणवत्ता, मूल सामग्री प्रदान करने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है। “