- भावुक हुए चौधरी जयंत, निकले आंसू
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: छपरौली में हुई श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में रालोद मुखिया जयंत चौधरी संबोधित करते हुए भावुक हो गए। बेहद भावुकता से चंद मिनट के लिए उन्होंने अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह को जीवन भर यहां से अपार सहयोग एवं आशीर्वाद क्षेत्र की जनता ने दिया है। यह पगड़ी बहुत बड़ा विश्वास और आशीर्वाद है।
वह इसके अनुरूप हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ये मान सम्मान की पगड़ी कभी नहीं झुकेगी। इसके बाद वह भावुक हो गए और अपने आंसुओ को नहीं रोक पाए। चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजित सिंह व जय किसान के नारे के साथ समापन कर दिया।